भारतीय सेना यानी वीरता और साहस का दूसरा नाम। भारतीय सेना यानी दुर्गम से दुर्गम घाटियों में विषम से विषम परिस्थियों में फौलाद की तरह सामना करने वाले जवान। आज की तारीख में भारतीय सेना का लोहा पूरा विश्व मानता है। गौरव गाथाएं इतनी हैं की पन्ने कम पड़ जाएं। पर बात जब देश की आन- बान- शान की आती है तो परिस्थितियां बहुत नाज़ुक होती हैं। कई बड़े फैसले लेने होते हैं। जिनका सरोकार सीधे तौर पर तीनों सेनाओं से होता है। ऐसे में हमेशा महसूस होता रहा है। तीनों सेनाओं के ऊपर एक चीफ होना चाहिए। आपको याद होगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल क़िले की प्राचीर से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस के पद की घोषणा की थी। और अब जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनने जा रहे हैं। दरअसल सीडीएस का काम थल सेना, नौसेना और वायुसेना के कामकाज में बेहतर तालमेल बैठाना और देश की सैन्य ताक़त को और मज़बूत करना होगा। विशेष के इस अंक में हम बात करेंगे सीडीएस के पद की विभिन्न शक्तियों की, जानेंगे बिपिन रावत के जीवन और हमारी तीनों सेनाओं के इतिहास को..
0 Comments